दोस्तों जैसे जैसे इनकम टैक्स रिट्रन की तारिख नजदीक आ रही है वैसे वैसे हमारी धड़कने बढ़ रही है |
क्या करे कैसे करे किस टैक्स कंसलटेंट के पास जाए कौन कौन सी इनकम दिखानी है कैसी छूट लेनी है वगैरह वगेरह तो दोस्तों मैंने अपने ब्लोग्स के माध्यम से इनकम टैक्स के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद है की उसका लाभ आपको प्राप्त हुआ होगा |
दोस्तों इस वेबसाइट को शुरू करने का मेरा मकसद सिर्फ इतना है के में मेरा अनुभव आप सभी से शेयर कर सकू | में जानता हूँ के आज के इस युग में संचार के माध्यमों से कोई भी जानकारी बस एक बटन दबाकर प्राप्त की जा सकती है औऱ मेरा उद्देश्य भी ये ही है |
३१-०७-२०१८ अंतिम तारीख बिना ऑडिट वाले इंडिविजुअल एकाउंट्स के लिए है और ऑडिटेड के लिए ३०-०९-२०१८ अंतिम तारिख है |
टैक्स की गणना में शामिल की जाने वाली आय
Agricultural Income के अलावा सभी प्रकार की Income पर Tax लगता है। आपकी salary और अन्य स्रोतों से हुई Total Income पर टैक्स अदा करना होता है। आपकी कुल Income की गणना में क्या-क्या चीजें शामिल की जाती हैं, ये भी जान लेते हैं।
- Salary से होने वाली Income (कंपनी या Employer से मिलने वाली रकम)
- House Property से होने वाली Income (किराये या लीज पर मिलने वाली रकम)
- पूंजी से मिलने वाली Income (शेयर या मकान आदि की खरीद-फरोख्त आदि से जुटाई रकम)
- नौकरी के अलावा Part Time Business या किसी अन्य Profession से होने वाली आय (Freelancing के कार्य भी शामिल )
- अन्य sources से होने वाली Income जैसे Saving Account , FD और Bond आदि पर ब्याज के रूप में होने होने वाली आमदनी
सरकार हर किसी से एक ही हिसाब से Tax नहीं लेती है। लोगों की कम-ज्यादा कमाई के अनुसार ही tax rate भी कम-ज्यादा होता है। बहुत कम आय वाले लोगों पर बिल्कुलTax नहीं लगता। कुछ रोजमर्रा के खर्चों को भी Tax से बाहर रखा गया है। इसके अलावा कुछ Social व National Security से जुड़े मदों में निवेशों को भी निश्चत सीमा तक Tax Deductions का लाभ दिया गया है। तो आइए अब उन तथ्यों को समझते हैं, जिनसे हम पर टैक्स की देनदारी तय होती है। इसकी शुरुआत करते हैं Tax Slab Rate से।
कुल Income का वो दायरा जिससे Tax का Rate तय होता है उसे इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) कहा जाता है।
तो दोस्तों आपको किसी भी प्रकार मुझसे जानकारी चाहिए या मदद चाहिए तो बस कमेंट करे |
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment